मुंह के छालों से हैं परेशान ?आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

Shri Mi
2 Min Read

अगर मुंह में छाले हो जाएं तो कुछ भी भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। वैसे तो छाले बेहद छोटे होते हैं लेकिन ये काफी तकलीफदेह भी होते हैं। आमतौर पर यह छाले कई जगहों पर जैसे जीभ, होंठों और उसके आसपास हो सकते हैं। छालों की वजह से कई दिनों तक मुंह में जलन रहती है और बोलने या खाना खाने में काफी तकलीफ होती है। दरअसल, ये एक तरह के संक्रामक वायरस के कारण होते हैं जिसे ‘हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस’ कहा जाता है। मुंह में छालों की समस्या आमतौर पर पेट की खराबी, कब्ज, डिहाइड्रेशन, विटामिन सी की कमी, तनाव आदि के कारण होती है। कई बार बुखार के कारण भी छाले निकले आते हैं। ऐसे में दवाई लेने के बजाए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपानकर मुंह के छालों और दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह आपके छालों को ठीक करने आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए इलायची पाउडर को शहद में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को  प्रभावित जगह पर लगाएं। 

नारियल का तेल

नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्‍व होते हैं जो मुंह के छालों को दूर करने में कारगर है। इसके लिए आप दिन में 3-4 बार नारियल तेल को छालों पर लगाएं।  

तुलसी की पत्तियां भी मुंह के छालों से निजात दिलाती है। इसके लिए बस आप तुलसी के 4-5 पत्ते चबाकर खाएं। इससे छाले खत्म हो जाएंगे। 

आंवला

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसका सेवन करने से मुंह के छालों से राहत मिलेगी।  

एलोवेरा और आंवला का जूस

रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन करने से मुंह में हुए छालों से छुटकारा मिलेगा। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। सीजीवाल इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close