VIDEO-वेतन विसंगति दूर करने एक सूत्रीय मांग -सहायक शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन,ब्लॉक मुख्यालय में धरना के साथ शुरू

Shri Mi
4 Min Read

पलारी।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर पलारी विकासखण्ड में कार्यरत समस्त सहायक शिक्षक 11 दिसम्बर को ब्लाक मुख्यालय में हड़ताल में रहे। इससे आज ब्लॉक में विद्यालयों की स्थिति पूरी तरह चारवर्तमान में व्याख्याता एवं शिक्षक के मूल वेतनमान में 2700रू. का अंतर है जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक के मुल वेतनमान में 10,100रू. का अंतर है जो कि अत्यधिक ही असमानुपातिक अंतर है। जबकि 2013 के पूर्व 700 और 800रू. का अंतर हुआ करता था। वर्तमान में 10,000 से ज्यादा के अंतर के कारण समस्त सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह अत्यधिक आर्थिक नुकसान होता है। जिससे उनके मन में रोश व्याप्त है विगत कुछ सालों से इसे छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा उठाया जाता रहा है। पलारी में सहायक शिक्षक फेडरेशन के गठन के बाद यह पहला अवसर होगा जब समस्त सहायक शिक्षक संगठित होकर अपने मंच से वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन में भाग लेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन द्वारा बताया गया कि 11 दिसम्बर को हडताल स्थल में अपने विषयों को आम जनता के समक्ष रखा गया । जिसके पस्चात समस्त सहायक शिक्षक रैली का रूप लेकर थाने पहुँचे जहा पर उनके द्वारा तहसील कार्यालय के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। वेतन विसंगति दुर करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम तहसीलदार पलारी को ज्ञापन सौंपा गया। आज सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को समर्थन देने नियमित शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्य्यक्ष मंतराम वर्मा जी, क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिलां अध्यक्ष कामता जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत कुर्रे, टीचर्स एसोसियेशन के जिलां संयोजक खिलावन धृतलहरे, प्रदेश शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलां अध्य्यक्ष हेमंत वर्मा, जिलां महामंत्री सरोज साहू, जिला प्रवक्ता हेमलाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक मोहबे, ब्लॉक सचिव रेखालाल श्रीवास, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अजित चंद्राकर द्वारा हड़ताल को हड़ताल स्थान पर पहुचकर समर्थन किया गया।

12 दिसम्बर को पलारी के मुख्य मार्ग पर अपने मांग के समर्थन में रैली निकालते हुए विरोध दर्ज कराया जायेगा। जिसके पश्चात ब्लाक के सहायक शिक्षक प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 13 दिसम्बर को रायपुर कुच करेंगें जहां पर प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों के द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इसके पश्चात भी यदि हमारी मांगो पर विचार कर कोई ठोस निर्णय नहीं किया जाता है तो 14 दिसम्बर से प्रदेश भर के सहायक शिक्षक राययपुर बुढ़ातालाब धरना स्थल पर अनिश्चित कालिन हड़ताल मे सम्मिलित होंगे।

पलारी ब्लॉक सचिव चुरामन सिन्हा, ब्लॉक कोषाध्ययक्ष चुम्मन लाल साहू, संरक्षक-श्रीमती उषा धुरंधर, गैंदराम बंजारे, प्यारेलाल ध्रुव उपाध्यक्ष-अजय कुमार मिश्रा, घनश्याम प्रसाद राय, दया राम ध्रुव, महासचिव – श्री श्रवण कुमार साहू श्री राजेश कनौजे श्रीमती शशिप्रभा वर्मा, महामंत्री – श्री दुधेश्वर वर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, संयुक्त सचिव – श्री मोहन गायकवाड, श्री बिपेन्द्र बघेल, श्री दिलेश्वर भारद्वाज, सहसचिव – श्रीमती वंदना वर्मा, श्री कन्हैया साहू, संगठन सचिव -श्री लोचन प्रसाद बांधे, श्री भोज राम वर्मा, प्रवक्ता – श्री डोमन साहू, श्री राम नारायण वर्मा, श्री भेखराम साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – श्रीमती कविता सरसिहा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष – श्रीमती गौरी सिंह, विषेष आमंत्रित सदस्य – श्री धर्मेन्द्र कुमार आडिल, श्री हरिश यादव सर, श्रीमती रंजीता कनौजे, कार्यकारणी सदस्य – श्री माणिकदास बंजारे, श्री भूवनलाल चौबे, श्री थानेश्वर चंद्रवंशी, श्री जय प्रकाश जलसेद, श्री प्रकाश भतपहरी, श्री इंदरमन लाल वर्मा, श्री संदीप कुमार यदू, श्री सालिक राम वर्मा, श्री हेमलाल ध्रुव, श्री चुम्मन लाल साहू, श्री बृजभूषण दीवान, श्री पुरूषोत्तमलाल यादव एवं ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षक सम्मिलि होंगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close