CG News-अमृत महोत्सव पर स्कूली छात्र व शिक्षकों ने निकाली रैली

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत संयुक्त रूप से शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल चारभांठा कु.विकास खंड-छुरिया, जिला राजनांदगांव के छात्रों व शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर स्वाधीनता संग्राम के शहीदों को याद किया। साथ ही आजादी के 75वीं वर्षगांठ को उत्साह एवं उल्लासपूर्ण मनाने के लिए गांव में जन-जागृति अभियान चलाया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच हेमा नेताम,उपसरपंच संतराम रावटे व सचिव तेजकुमार देवांगन ,रोजगार सहायक दीपक साहू ने हरी झंडी व तिरंगा फहराकर की। गांव-गली भ्रमण के दौरान देश भक्ति नारे व हर घर तिरंगा झंडा फहराने व लगाने की अपील नारों के माध्यम से की गई। उक्त रैली का ग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरपंच हेमा नेताम ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए देश को दृश्य आजादी की तरह अदृश्य आजादी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान देने की बात रखी तथा देश मे अपनी मूल भाषा,वास्तविक सभ्यता एवं गौरवशाली संस्कृति सहित सम्पूर्ण आजाद होकर विश्व मे अपनी उचित पहचान के साथ सामने आने को कही। इस अवसर पर अलख राम साहू प्रधान पाठक, देवेंद्र कुमार साहू,शारदा प्रसाद,मनोज चंद्राकर,भीमराव खोब्रागडे, पुष्पा चुरेंद्र, जानू राम,मुकेश मून,यामिनेश्वरी साहू,अनामिका पडोति सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close