Bank Fd Rate Increased: एफडी पर बढ़ाई गईं ब्याज दरें, देश के इस बड़े बैंक ने दिया लोगों को तोहफा

Shri Mi
1 Min Read

Bank Fd Rate Increased: उच्च मुद्रास्फीति के दबाव से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आईसीआईसीआई बैंक की नई फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें बुधवार (23 मार्च 2023) से प्रभावी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ICICI बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की बल्क एफडी के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया, ‘इन अवधियों के लिए प्रभावी दर वृद्धि 4.75 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत के बीच है। नवीनतम आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें देखें…

टैक्स भी बचाएं

ब्याज दर आयकर कानूनों के अनुसार स्रोत पर कर कटौती के अधीन होगी। बताया गया कि ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक टैक्स सेवर एफडी के माध्यम से कर योग्य आय से 1,50,000 रुपये की अधिकतम कर कटौती का लाभ उठा सकता है। बैंक का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित) को 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमा पर अतिरिक्त 1% ब्याज दर मिलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close