निगम आयुक्त ने किया स्थलों का निरीक्षण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

DSCN0262बिलासपुर- बारिश के कारण पानी भराव वाले स्थलों का निगम आयुक्त रानू साहू ने निरीक्षण किया। उन्होंने श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुरान बस स्टैण्ड टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सरकण्डा बंधवापारा ,समेंत विभिन्न स्थलों पर जाकर जहां वर्षा के कारण अत्यअधिक पानी का भराव हो गया है तत्काल  स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के इंजीनीयरों को पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एक्सीवेटर के माध्यम से नालियों के कचरा हटाकर  को पूरी तरह से साफ करने का आदेश भी दिया। रानू साहू ने ऐसे स्थलों पर स्लैब हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात कही। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           उन्होने बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों और कर्मचारियों को भी समस्या के संबंध में कहा कि सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंचे। जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कराये। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी को बंधवापारा सरकण्डा समेत अन्य श्रम एरिया और जहां अत्यधिक पानी का भराव होता है ऐसे स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा क्लोरीन का वितरण करने का निर्देश दिया। आयुक्त साहू ने आम नागरिको से भी निवेदन किया है कि पीने के पानी में क्लोरीन टेबलेट का उपयोग करें और पानी उबाल कर पीये। सड़ी गली सब्जी और फल के इस्तेमाल से परहेज करें। रानू साहू ने बासी भोजन का उपयोग भी नहीं करने की सलाह दी है। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा, नरेन्द्र चौहान, सहायक अभियंता आर.एस. चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद दुबे, राजेन्द्र पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

close