लोकसभा चुनाव ; आठ हजार से अधिक कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित पे्रसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु समस्त पूर्व तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी क्रम में मतदानकर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 मार्च को सभी ब्लाॅक मुख्यालयों में शुरू किया जा रहा है। जिले में 8 हजार 924 मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं।

डाॅ.अलंग ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 प्रभावी हो गई है। आचार संहिता के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सम्पत्ति विरूपण दल को सक्रिय कर दिया गया है।

जिसके तहत शासकीय कार्यालयों में 24 घंटे की अवधि, शासकीय सम्पत्ति के लिये 48 घंटे और निजी सम्पत्ति के लिये 72 घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन एमसीएमसी बिलासपुर से आवश्यक है। मतदान के 2 दिन पूर्व पिं्रट मीडिया में भी विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन एमसीएमसी से कराना आवश्यक होगा। रेस्ट हाउस एवं गेस्ट हाउस का एलाटमेंट चार्टर्ड रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही एफएसटी और एसएसटी सक्रिय हो गई है। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिये प्रतिबद्ध है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में पुलिस प्रशासन भी अपनी सहभागिता करेगा। प्रेसवार्ता में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close