पत्रकारिता मे स्वस्थ आलोचना हो लेकिन विचारधारा हावी न हो-उमेश पटेल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ’’संचार फेस्ट 2019’’ के समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में सकारात्मक आलोचना होनी चाहिए परंतु आपके काम-काज में आपकी विचारधारा हावी नहीं होना चाहिए। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी पत्रकारिता विषय की पढ़ाई कर रहे हैं और आने वाले समय में पत्रकार बनकर लोकतंत्र की सेवा करेंगे।उमेश पटेल पटेल ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई संबंधित समस्याओं का निराकरण पर विशेष फोकस होगा, इसके लिए आगामी शिक्षा सत्र में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विद्यार्थी सहायता केन्द्र चिन्हित कॉलेजों में प्रारंभ करने का कार्ययोजना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव संचार फेस्ट में हाऊसों का नामकरण छत्तीसगढ़ की नदियों के नाम पर रखने की प्रशंसा की। उन्होंने इसे अनोखा प्रयोग बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता बढ़ेगी। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर प्रदेश के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढे-लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 3 प्रतिशत तक बढ़ा डीए

 विश्वसिद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव संचार फेस्ट 2019 का आयोजन 13 फरवरी से किया गया था। इसमें 50 से अधिक प्रतिर्स्पधाओं का आयोजन किया। जिसमें फोटोग्राफी, क्विज, वाद-विवाद, तत्कालिक भाषण, एंकरिंग, स्क्रिप्ट राईटिंग, रिपोर्टिंग एण्ड मेकिंग के साथ-साथ एथेलेटिक्स, कबड्डी, बेडमिंटन, क्रिकेट और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

समारोह को कुलपति प्रो. (डॉ.) एम.एस.परमार, सामाजिक कार्यकर्ता आकाश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अतुल कुमार तिवारी, संचार फेस्ट के संयोजक डॉ. शाहीद अली, अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य श्री राजपूत सहित छात्र-छात्राएं एवं प्रोफेसर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close