वेतन के लिए भटक रहे बिजली सुधार कर्मी.. ठेकेदार का चेक बाउंस..अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

Shri Mi
5 Min Read

लोरमी(योगेश मौर्य)।लोरमी विद्युत केंद्र में ठेका पद्धति के अंतर्गत सुधार कार्य करने के लिए कर्मचारी कार्यरत थे। जो कि ठेकेदार सोनू मांझी बिलासपुर न्यू एफसीआई गोदाम तारबाहर निवासी के अंतर्गत कार्य करते थे।ठेकेदार का कार्य आदेश क्रमांक 714 दिनांक 5 मई 2017 है।जिसके अंतर्गत विद्युत सुधार कार्य कर रहे थे।वही मेंटेनेंस सुधार कर्मचारी अशोक निषाद नरसिंह राजपूत पंचराम राजपूत सुखदेव रोशन लाल एवं धर्मेंद्र कुमार ने ठेकेदार सोनू मांझी की शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें ठेकेदार के द्वारा लगभग 8 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है।जिसकी पूर्व में शिकायत भी किया गया।शिकायत करने के बाद ठेकेदार सोनू मांझी के द्वारा किस्तों में भुगतान करने की बात कहते हुए राशि भुगतान के लिए चेक दिया गया।जिसमें रोशन लाल को 26000 रुपये चेक क्रमांक 325676, अशोक निषाद को 26500 रुपये चेक क्रमांक 32 56 79, पंचराम राजपूत को 12000 हजार चेक क्रमांक 3256 75, नरसिंह राजपूत को 26000 हजार रुपये को रुपये चेक क्रमांक 32 5678, सुखदेव को 27500 रुपये चेक क्रमांक 32580 का दिया गया था इन सभी के द्वारा चेक को 28 मार्च को लोरमी एसबीआई बैंक में जमा कर राशि निकलवाने के लिए गए।तो वहां पता चला कि दिए गए सोनू माझी के खाते नंबर खाते नंबर 20 39 65059 32 के खाते खाते में राशि ही नहीं है।जिसे कार्ड बैंक से चेक बाउंस हो गया बाउंस की जानकारी ठेकेदार सोनू मांझी को दी गई।

.

उसके द्वारा गाली गलोज करते हुए पैसा नहीं दूंगा की बात कर कहने लगा जहां जाना है शिकायत करना है कर लो की।इस बात को लेकर सभी विद्युत सुधार कर्मी के द्वारा 4 अप्रैल को लोरमी थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग  की  गई थी।लेकिन आज तक थाने से भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विद्युत सुधार कर्मचारियों के सामने आर्थिक समस्या-
वही देखा जाय तो विद्युत सुधार कर्मचारियों को 8 माह से वेतन नही मिला जिसके कारण कर्मचारियों के सामने आर्थिक तंगी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही कर्ज में लेकर परिवार को चलाने विवश ही रहे जिसके कारण कर्ज में डूबते जा रहे है।

कलेक्टर दर से भी नही देते राशि-
विद्युत सुधार कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मात्र 4 माह का भुगतान पूर्व में मिया गया था वह भी कलेक्टर दर से नही किया गया जिसकी शिकायत श्रम विभाग में किया गया था लेकिन वहां भी किसी भी प्रकार से कार्यवाही नही किया गया ठेकेदार के खिलाफ।

जनदर्शन लोकसुराज में भी दिया जा चुका है –
विद्युत सुधार कर्मचारियों को वेतन राशि नही दिए जाने की ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, लोक सुराज, श्रम विभाग में भी किया जा चुका है पर कोई कार्यवाही नही हुआ है आज तक। वही चेक बाउंस की लिखित शिकायत कर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया था लेकिन थाने में भी कोई कार्यवाही नही किये जाने की बात सुधार कर्मचारियों ने कहा है।ठेकेदार सोनू मांझी ने कहा कि मुंगेली डिवीजन के द्वारा मेरा बिल रोक दिया गया है मैं कहा से राशि लेकर इनका भुगतान करू। मैने चेक लगाने के लिए नही दिया था।

डीईई जिला मुंगेली एस के दुबे ने कहा कि ठेकेदार सोनु मांझी का किसी भी प्रकार से बिल बाकी नही है लेकिन अब जो भी देयक पत्रक सोनू माझी के द्वारा दिया जाएगा उसका भुगतान नही किह जाएगा क्योंकि जब वह कर्मचारियों को वेतन ही नही देता है तो फिर किस बात का भुगतान ठेकेदार को दे।

लोरमी ए ई एन के त्रिपाठी ने कहा कि लोरमी कार्यालय से ठेकेदार सोनू मांझी का सभी प्रकार से बिल भुगतान कर दिया गया है। कर्मचारियों का वेतन भुगतान सोनू मांझी के द्वारा नही किया जाना गलत है उसे सभी कर्मचारियों का भुगतान करना चाहिए था।लोरमी थाना प्रभारी आनंदराम ने कहा कि ठेकेदार सोनू मांझी के खिलाफ थाने में आवेदन आया है हमारे द्वारा पावती दे दिया गया है कर्मचारी न्यायालय में परिवाद दायर कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close