हुनर है तो कदर है…अमर ने किया उद्धाटन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

hunar express ka udghatan (3)बिलासपुर—राष्ट्रीय कौशल विकास कारर्पोंशन से संचालित परियोजना ’’हुनर है तो कदर है’’ के तहत् जिले में कौशल विकास के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हुनर एक्सप्रेस अभियान प्रारंभ किया गया है। मोबाइल वेन के माध्यम से पूरे जिले में  10 नवम्बर तक हुनर एक्सप्रेस भ्रमण करेंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  हुनर एक्सप्रेस का आज नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिककर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। हुनर वेन जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, ट्रेनिग सेंटर, ग्राम पंचायतों और सार्वंजनिक स्थलो में भ्रमण करेगी। युवाओं को कौशल उन्नयन के माध्यम से आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करेगी।

                        प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तहत् संचालित प्रशिक्षण के बारे में लोगों को बताया जायेगा। साथ ही लोगों को मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इस अवसर पर संभागायुक्त सोनमणि बोरा, कलेक्टर अन्बलगन पी., जिला पंचायत सीईओ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित थे।

close