ABEO की शिक्षा मंत्री से मुलाकात..वन टाइम प्रमोशन मांगा.कहा.1 मात्र कैडर को चाहिए न्याय

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-सिंगल वन टाइम प्रमोशन को लेकर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात किया है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मांगों को पेश किया। साथ ही शिक्षा जगत की वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया। 
 
             पिछले दिनों रायपुर में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकॉम से मुलाकात कर मांग पत्र पेश किया। इस दौरान सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने सिंगल वन टाइम प्रमोशन दिए जाने समेत अन्य विषयो को लेकर मंत्री को अवगत कराया। मामले में मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार किए जाने की बात कही।
 
                बताते चलें कि स्कूल शिक्षा विभाग में 2013 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा के माध्यम से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों का चयन किया गया है। सीधी भर्ती से एकमात्र बैच में 221 अधिकारी राज्य के विभिन्न 168 विकास खंडों में पदस्थ हैं। पदोन्नति की निर्धारित अवधि पूरी हो जाने के बावजूद एबीईओ संवर्ग को किसी भी प्रकार की पदोन्नति, क्रमोन्नति नहीं दी गई है। जिसे लेकर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों में नाराजगी है। 
 
                 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में एबीईओ संवर्ग को बेहतर सुविधाएं और वेतन दिया जाता है। वेतन विसंगति की दोहरी समस्या का भी राज्य के एक मात्रएबीईओ कैडर को सामना करना पड़ रहा है।
 
                अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अनेक विकास खंडों में व्याख्याता और प्रधान पाठकों को भी प्रभारी बीईओ का दायित्व धड़ल्ले से दिया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती पदोन्नति नियम 2019 के राजपत्र में स्पष्ट है । प्रावधानों के बावजूद बीईओ और समकक्ष पदों पर असिस्टेंट बी ई ओ संवर्ग को निर्धारित अवसरों से वंचित किया जा रहा है।
 
               नियमित कैडर के उपलब्ध होने के बावजूद एकेडमिक काडर से प्रभारवाद के कारण शैक्षणिक स्तर प्रभावित हो रहा है जबकि विद्यालयों में पहले से ही शिक्षक संवर्ग की कमी है।
 
                  सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को सौंपे मांग पत्र में आग्रह किया है कि शासन से विभाग पदोन्नति को लेकर महाअभियान चला रहा है । वंचित सवर्गों को विभिन्न विभाग में सिंगल वन टाइम प्रमोशन दिया जा रहा है। शैक्षणिक सेवा भर्ती पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार प्राचार्य वर्ग दो जिन्हें 5 वर्ष का अनुभव हो और एबीईओकाडर से ही बीईओ और समकक्ष पदों पर पदोन्नति किया जाना है। बावजूद इसके नैसर्गिक मानदंडों का पालन नही हो रहा है।
 
                       प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन किया कि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के एकमात्र कैडर को सिंगल वन टाइम प्रमोशन प्रक्रिया से शत प्रतिशत पदोन्नति दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र स्कूल शिक्षा विभाग मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रिंसिपल सेक्रेटरी  आलोक शुक्ला विशेष सचिव और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील जैन को भी दिया।
close