सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जशपुर जिले में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी, रायपुर ने आज जशपुर में शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोडकाचौरा में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी ने जिले के विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था एवं आने जाने वालों के पंजी एंट्री का अवलोकन किया एवं निरंतर कड़ी निगरानी करने कहा तथा फायर ब्रिगेड एवं परिसर को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने उम्मीदवारों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतगणना संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close