Dates Benefits: ऐसे खाये ड्राई फ्रूट,कई बीमारियों में मिलेगी राहत

Shri Mi
2 Min Read
Wooden bowl with mixed nuts on rustic table top view. Healthy and nutrient food and snack.

Dates Benefits/सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खाने की अक्सर सलाह दी जाती है.  ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या न हो. जिन लोगों को बार-बार सर्दी-जुकाम की समस्या होती है उन्हें रोजाना ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन ऐसे लोगों के लिए खास सलाह यह है कि फ्राइड छुहारा पकाकर खाने से शरीर को गर्मी मिलती है. जिससे कई सारी समस्याओं से निजात मिल जाता है. साथ ही जिन लोगों को टॉयलेट से जुड़ी परेशानी होती उन्हें भी सर्दियों में छुहारा पकाकर खाना चाहिए.Dates Benefits

छुहारा  पकाकर खाने के फायदे
शरीर को मिलेंगे ये 6 विटामिन/Dates Benefits

पका हुआ छुहारा खाने से शरीर को विटामिन बी-6 मिलती है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी, विटामिन बी 1, बी 2, राइबोफ्लेविन, निकोटिनिक एसिड और विटामिन ए भी शामिल है. यह सभी विटामिन सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. शरीर में इस विटामिन खून की कमी को पूरा करती है. 

ब्रेन के लिए होता है अच्छा
छुहारा पकाककर खाने से शरीर में इंटरल्यूकिन मिलता है. जिससे सूजन संबंधी साइकोकिन्स की कमी होती है. जो ब्रेन के लिए बेहद खतरनाक होता है. नर्वस सिस्टम को यह काफी ज्यादा तेज करता है. 

सर्दी जुकाम में फायदेमंद
सर्दी-जुकाम में छुहारा पकाकर खाने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलता है. शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ कफ को भी शरीर से बाहर निकालने का काम करता है. इसके अलावा कंजेशन को भी कम करता है. फेफड़ों में फंसे कफ को भी बाहर निकालने का काम करता है. छुहारा में एंटी इंफ्लेमेटरी होती है जो फ्लू के कारण और सिर दर्द की रोकथाम करता है. 

सर्दी-जुकाम में है फायदेमंद/Dates Benefits

छुहारा पकाकर खाने से सर्दी-जुकाम रहता है दूर. यह शरीर को काफी ज्यादा गर्म रखता है. यह कफ को शरीर से बाहर निकलाने का भी काम करता है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close