जेनेरिक दवाइयां MRP से डिस्काउंट दर पर..बिलासपुर,तखतपुर समेत इन जगहो मे जल्द शुरू होंगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकानें

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी धन्वंतरी योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान के माध्यम से आम नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां एमआरपी से डिस्काउंट दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। बिलासपुर, तखतपुर और रतनपुर में शीघ्र ही दुकानें प्रारंभ की जायेगी, जिसके लिये आज सर्विस प्रोवाइडर्स का चयन किया गया। मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आज बिलासपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के साधारण सभा की बैठक हुई. बैठक में बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र की 4 सस्ती दवा दुकानों के लिए एमआरपी से 65 प्रतिशत डिस्काउंट दर को स्वीकृति दी गई। इसी तरह तखतपुर एवं रतनपुर में एक-एक दुकान के लिये एमआरपी से 60 प्रतिशत डिस्काउंट दर की स्वीकृति प्रदान की गई। बिलासपुर शहर में सिम्स परिसर, जिला अस्पताल, मुंगेली नाका एवं नूतन चौक तथा तखतपुर एवं रतनपुर में एक-एक मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान शीघ्र प्रारंभ की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

धनवंतरी योजना के संचालन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बिलासपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी का गठन किया गया है। सोसायटी के सचिव श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम बिलासपुर हैं। दरों के परीक्षण के लिये गठित निविदा समिति में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन नोडल अधिकारी, सुधीर गुप्ता नगर निगम मुख्य अभियंता, रवींद्र गेंदले अतिरिक्त औषधि नियंत्रक, अविनाश बापते लेखा अधिकारी नगर निगम एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अनुपम तिवारी कार्यपालन अभियंता नगर निगम शामिल थे। दवा दुकानों के संचालन के लिये ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई जिसमें यह प्रावधान था कि जो निविदा कार एमआरपी से सबसे अधिक डिस्काउंट देने के लिए ऑफर देगा उसे 15 वर्षों के लिए दवा दुकानों के संचालन के लिए अधिकृत किया जाएगा। इसके लिए उचित स्थान पर 2 रुपये प्रति वर्ग फिट किराए पर दुकान नगर निगम द्वारा संचालनकर्ता को उपलब्ध कराया जाएगा। आमंत्रित निविदा में तीन निविदाकारों ने भाग लिया, जिसमें बिलासपुर हेतु एमआरपी पर सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत डिस्काउंट राजपाल ट्रेडर्स रायपुर द्वारा भरा गया था। इसी प्रकार तखतपुर एवं रतनपुर के लिये भी राजपाल ट्रेडर्स ने एमआरपी पर सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत डिस्काउंट का टेंडर भरा था, जिसे स्वीकृत किया गया। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close