जयंत चौधरी लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव,इनका पत्ता कटा

Shri Mi
2 Min Read

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी (SP-RLD) की ओर से राज्य सभा (Rajya Sabha Election 2022) के संयुक्त उम्मीदवार होंगे. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर यह ऐलान किया है. इस ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) राज्य सभा नहीं जा रही हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि सपा डिंपल यादव को राज्य सभा भेज सकती है. सपा ने उनकी जगह अब जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.’ दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे कपिल सिब्बल भी समाजवादी हो गए हैं. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्य सभा का पर्चा भरा था. सपा की ओर से अब वह राज्यसभा जाएंगे. कांग्रेस से इस्तीफा देकर वह सपा में शामिल हुए थे.

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर राज्य सभा होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी जहां 7 सीटें हासिल कर सकती है वहीं समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है. एक सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close