
बूथ कमेटियो में भारी उत्साह…युवा नेता जयंत ने बताया कि…बूथ पर तैनात एक एक कांग्रेसियों का जनता से जीवन्त संवा्द
बिलासपुर—तीस जून को कांग्रेस के बूथ चलो अभियान में कांग्रेस के दिग्गज नेता बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा, टीएस सिंहदेव,मोहम्मद अकबर मोपहन मरकाम अलग विधानसभा में बूथ पहुंचकर एक एक गतिविधियों का जायजा लेंगे। बूथ प्रभारी से लेकर स्थानीय लोगों से संवाद कर बूथ तैयारियों को लेकर बातचीत भी करेंगे। इसी…