आजाद मंच के नेता ने कहा….योजना का करेंगे विरोध…बताया…रायपुर की बराबरी करते बिलासपुर पीछे छूट गया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—राज्य बनने के बाद जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था कि बिलासपुर का तेजी विकास होगा। 23 सालों में ऐसा हुआ कुछ भी देखने को नहीं मिला।  रायपुर के बराबरी की बात तो दूर…विकास की दौड़ में बिलासपुर बहुत पीछे छूट गया है। यह बातें आजाद मंच के प्रमुख विक्रांत तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। विक्रांत ने बताया कि बिलासपुर विकास की आशा में गड्ढे, नाली, सीवरेज जूझता रह गया। आज हमारी स्थिति बद से बदतर हो गयी है।

आजाद मंच के नेता विक्रांत ने बताया कि बिलासपुर की पहचान को मानचित्र से मिटाने की साजिश हो रही है। हमारे जनप्रतिनिधि पिछले 23 सालों से विकास के नाम पर सिर्फ हवा हवाई बातें करते आ रहे हैं। विकास के नाम पर सरकार खिलौना थमा बिलासपुर की आवाज को शांत करवा देती है। इसी प्रकार कल राज्य शासन ने 70 करोड़ की लागत से बिलासपुर की पहचान लिंक रोड पर  2 किलोमीटर का 7 मीटर चौड़ा फ्लाईब्रिज बनाने का एलान किया है। आजाद मंच ने योजना का विरोध करने का संकल्प लिया है।

 विक्रांत तिवारी ने जानकारी दिया कि योजना से बिलासपुर की लगभग आधी आबादी दिक्कत में आएगी।  योजना कमीशन खोरी के लिए लाई जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान युवा नेता ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि बिलासपुर के नेताओं के पास कोई विजन नहीं है। यही कारण है कि बिलासपुर का विकास पटरी से उतर गया है। आजाद मंच के कार्यकर्ता सीएमडी चौक से सत्यम चौक तक मुद्दे को लेकर जनता की अदालत में जाएंगे। नुक्कड़ सभा का आयोजन कर बेबी फ्लाईओवर का विरोध भी करेंगे।

close