आपरेशन 3.0 अभियान…स्क्रैप से..कम्पनी को 191 लाख का मुनाफा..उत्साहित कर्मचारियों ने देखते ही देखते बना दिया स्वर्ग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर/ नागपुर—वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड प्रबंधन ने व्यापक स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाकर ना केवल हजारो वर्ग फिट स्थान को खाली कराया है। बल्कि डिस्पोजल कर स्क्रैप बिक्रीकर कम्पनी को करीब 191 लाख का राजस्व भी दिया है। इस दौरान प्रबंधन की टीम ने स्वच्छता ‘विशेष मुहिम – 3.0 के दौरान 209 मिलियन टन स्क्रैप और डेढ़ लाख लीटर से अधिक अनावश्यक तेल का बिक्री भी किया है।  सौंदर्यीकरण कर वेकोली ने लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया है।

वेकोलि में आरंभ स्वच्छता ‘विशेष मुहिम -3.0 का  समापन 31 अक्टूबर को किया गया । विशेष मुहिम की भारी सफलता पर प्रबंधन प्रमुख ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दिया है। स्वच्छता मिशन की सफलता पर वेकोली के जनसंपर्क अधिकारी मिलिन्द चहान्दे ने बताया कि विशेष मुहिम के तहत स्क्रैप डिस्पोजल, शिकायतों का निराकरण, अनावश्यक फाइलों का निपटान पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

मिलिन्द ने बताया कि विशेष मुहिम के तहत वेकोलि ने कुल 33 विभिन्न जगहों को स्क्रैप डिस्पोजल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रबंधन की तरफ से लगातार उत्साहित किए जाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के दौरान  45 जगहों पर स्वच्छता अभियान को भारी सफलता मिली है।

मुहिम में कुल 209 मिलियन टन स्क्रैप लोहा, 1,64,950 लीटर अनावश्यक तेल, 1104 पुराने टायर, 254 ख़राब बैटरी समेत सभी प्रकार के स्क्रैप का डिस्पोजल किया गया है। स्क्रैप विक्रय से कंपनी को 190.7 लाख रुपयों का मुनाफा हुआ है। कंपनी के स्क्रैप डिस्पोजल के बाद कुल 23363 वर्ग फुट का सौंदर्यीकरण भी किया है । अभियान के बाद प्रबंधन प्रमुख ने सभी को अपने जीवन में सफाई को ना केवल गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। बल्कि सौदंर्यीकरण किए स्थानों को बरक़रार रखने को भी कहा।

 जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि मुहिम के तहत फाइलों के निपटाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया।  खासकर लंबित फाइलों की समीक्षा कर समुचित कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया। काग़ज़ी फाइलों के साथ ही ई-ऑफिस की 32,000 फाइलों की समीक्षा की गया। 11677 फाइलों में उचित कार्यवाही कर निपटान भी किया गया। कार्रवाई के दौरान  शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। वेकोलि कर्मचारियों में कंपनी स्तरीय, सकारात्मक पहल से सभी कर्मियों में उत्साह है।

close