हसदेव अरण्य को बचाने बिलासपुर से निकली 170 किमी का बाइक रैली, रास्ते भर के गांवों में रही लोगों की हिस्सेदारी

Chief Editor
1 Min Read


बिलासपुर । हसदेव बचाओ आंदोलन के तीसवें दिन पांच जून पर्यावरण दिवस पर बिलासपुर के नागरिकों ने मोटरसाइकिल पर बिलासपुर से हसदेव में आंदोलन स्थल हरिहरपुर गांव तक 170 किलोमीटर की रैली हसदेव के जंगलों को बचाने का संदेश लेकर निकाली। सैकड़ों लोगों की रैली का जगह जगह नागरिकों ने उत्साह वर्धन किया और जलपान कराया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सेंदरी ,रतनपु,र पाली, कटघोरा, मोरगा जैसे गांव शहरों में लगभग पंद्रह स्थानों पर नागरिक हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए नारे लगाते हुए एकत्र थे और रैली का स्वागत कर रहे थे। रैली के नागरिकों ने हरिहरपुर धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदेश भर से आए आंदोलनकारियों ने ग्रामीणों का समर्थन किया। पांच जून को पर्यावरण दिवस पर हरिहरपुर गांव में लगभग पांच हजार लोगों ने हसदेव के जंगलों को बचाने का संकल्प लिया।

रैली में भाग लेने वाले प्रमुख नागरिकों में प्रकाश सोंथलिया ,चंद्रप्रदीप बाजपेई, सतराम जेठमलानी ,राजेश ख,रे डाक्टर रश्मि बुधिया, डाक्टर मनीष बुधिया, साकेत तिवारी, संदीप गुप्ता ,संजय आयल ,सिंघानी गांधीजी, अंकित, जितेन्द्र कमाविसदार, मोहम्मद हसन रिजवी ,प्रदीप नारंग, श्रेयांश बुधिया ,राकेश खरे, निलोत्पल शुक्ला, असीम तिवारी विवेक चंदेल, रितीष श्रीवास्तव इत्यादि सैकड़ों नागरिक शामिल थे।

close