पारंपारिक वेशभूषा में ट्राइबल महिलाओं के समूह ने मतदान केन्द्र कुटमा में मतदाताओं की सहायता हेतु रही उपस्थित 

जशपुरनगर ।इस बार विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिले के कई मतदान केन्द्रों में कई तस्वीरें आ रही है, कोई बुजुर्गो की सहायता करता दिख रहा है, तो कोई दिव्यागों को व्हीलचेयर पर से लाता नजर आया। इसी प्रकार की बेहद मोहक तस्वीर मतदान केन्द्र कुटमा से आई है।

Join WhatsApp Group Join Now

जहां ट्राइबल महिलाओं का एक समूह अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मतदान केन्द्र में आने वाले मतदाताओं की सहायता के लिए उपस्थित रहे।

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। चाहे मतदान करना हो या जरूरमंद मतदाता का सहयोग।

close