फर्जी STF कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाला शातिर गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी STF कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इटावा के दीपांशु उर्फ बंटी उर्फ अंकित के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फरार आरोपी ने अपने साथी के साथ दो पीड़ितों को एलजी गोल चक्कर से अपनी कार में बैठाया और फिर छोड़ने के नाम पर डरा धमकाकर रुपये ऐंठकर फरार हो गए थे।

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी भोले-भाले युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाता था और फिर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर छोड़ने के एवज में रुपये मांगता था। पुलिस ने एक आरोपी श्यामवीर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस मामले में फरार आरोपी दीपांशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपांशु उर्फ बंटी ने अपने साथी श्यामवीर उर्फ पिंटू के साथ मिलकर एलजी गोल चक्कर के पास घूम रहे ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लक्सर गांव निवासी अंश व आर्य को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। फिर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये ऐंठ लिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close