Accident-हेड कॉन्स्टेबल सहित 2 की मौत, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलटी

Shri Mi
2 Min Read

Accident, CG Road Accident- गरियाबंद जिला में सड़क हादसे में हेड कांस्बेल सहित दो लोगों की मौत हो गयी हैं,जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आयी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार कार का टायर फट गया, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गयी। इस भीषण हादस में कार में सवार दो लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वही दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आयी हैं।

सड़क दुर्घटना का ये मामला गरियाबंद जिला के छुरा थाना क्षेत्र का हैं।CG Road Accident

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव,चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक और पचपेड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने के लिए रवाना हुए थे। ये सभी दोस्त चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए रवाना हुए थे।

बताया जा रहा हैं कि देर रात सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट गया।

CG Road Accident/इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार पलटी खाकर हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त और अनूप नायक गंभीर रूप से घायल हो गये।

जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अस्पताल में उपचार के दौरान अनूप नायक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं इस सड़क हादसे में कार में सवार हेड कांस्टेबल रामबहोर सिन्हा और बाबूलाल यादव को इस हादसे में गंभीर चोट लगने पर दर्दनाक मौत हो गयी। CG Road Accident

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close