Google search engine

पुलिस कप्तान पारूल माथुर का एक्शन..सिविल लाइन के दो आरक्षक निलंबित..सीएसपी को दिया जांच का आदेश

बिलासपुर— पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही को लेकर दो आरक्षकों को निलंबित किया है। निलंबित गए तीनो आरक्षक सिविल लाइन थाना से हैं। दोनो ने गश्ती के दौरान निर्देशों का उल्लंघन किया है। मामले में पुलिस कप्तान नेकदाचरण की जांच नगर पुलिस अधीक्षक को दिया है। 
 
                        पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने गश्त के दौरान लापरवाही की शिकायत के बाद सिविल लाइन की दो  आरक्षकों को निलंबित किया है। आदेश में बताया गया है कि कानून व्यवस्था को बनाए जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सघन गश्त का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके तीनों आरक्षकों ने लापरवाही को अंजाम दिया है। 
 
       आदेश में बताया गया है कि 7 सितम्बर की रात्रि राजेन्द्र नगर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षकों ने लापरवाही को अंजाम दिया है। तीनो आरक्षक थाना सिविल लाईन में पदस्थ हैं। आरक्षकों का नाम रत्नाकर सिंह राजपूत, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह तोमर है। पुलिस कर्मियों के कदाचरण की जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन को दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...