खनिज विभाग की कार्रवाई…घाट को जोड़ने वाली सड़कों को खोदकर बना दिया नाला…रेत से भरी सात गाड़ियां भी जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— माइनिंग विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी रेत घाट से जाने और आने वाले रास्तों को जेसीबी से खोदकर बन्द कर दिया है। माइनिंग विभाग के अनुसार गलत तरीके से रेत अवैध परिवहन के लिए बनाई गयी सड़कों को खोलकर नाली बना दिया गया है। साथ ही लगातार निगरानी भी किया जा रहा है। माइनिंग अधिकारी ने बताया कि आज टीम ने कार्रवाई कर सात ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

              माइनिंग विभाग ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घाटों को जोड़ने वाले रास्तों को जेसीबी से खोदकर नाली बना दिया है। माइनिंग अधिकारी डॉ. डी.के मिश्रा ने बताया कि किसी भी सूरत में रेत का अवैध परिवहन नहीं करने दिया जाएगा। आज लमेर,लारीपारा घुटकू  और मंगला घाट को जाने वाली सड़कों को तोड़ा गया है। गाड़ियों का परिहवन रोकने जगह जगह खोलकर गहरी नाली बनाया गया है। अब अरपा के अलावा अन्य स्थानों से अवैध उत्खनन रोकने अवैध सड़कों को खोदा जाएगा। 

खनिज अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया गया। करीब सात ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

close