होम आइसोलशन में घर के बाहर चस्पा कोविड पर्चा फाडने वालों पर कार्रवाई

Chief Editor

राजनांदगांव-राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों तथा होम आइसोलशन में घर के बाहर चस्पा कोविड पर्चा फाडने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री वर्मा ने समय सीमा की बैठक में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने, धान खरीदी की तैयारी और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। धान खरीदी केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार को अपने क्षेत्रों के धान खरीदी केन्द्र में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी प्रारंभ होने के बाद किसी भी किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close