Assembly Election- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्रशासन की कड़ी कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

Assembly Election/बलरामपुर/ विधानसभा निर्वाचन-2023 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही अनुसार आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर  भागवत जायसवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में किसी भी प्रकार से बिना अनुमति सभा या रैली का आयोजन नहीं किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्वाचन तिथि घोषणा दिवस नगर पालिक परिषद बलरामपुर अंतर्गत बाजारपारा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई, सूचना प्राप्त होते ही एफ.एस.टी. टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड/कलेक्टर बंगला के समीप रैली को रोकते हुए समाप्त कराया गया।Assembly Election

रैली निकाल कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण उनके विरुद्ध थाना बलरामपुर में आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया।

उन्होंने कहा कि आगे भी टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर संबंधित के विरुद्ध अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी।Assembly Election

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close