जेल से निकालकर आरोपी से दुबारा पूछताछ….बताया…घटना के बाद…पचास हजार रूपया चावल के डिब्बे में छिपा कर रखा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस ने स्टेट बैंक से निकलते ही एक व्यक्ति से 65 हजार रूपये लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। आरोपी से कुल रकम भी बरामद किया। आरोपी का नाम अनिल नायक उर्फ कबाडी है। आरोपी नयापारा थाना चकरभाठा का रहने वाला है। 
 पुलिस के अनुसार पीड़ित अमसेना निवासी बद्री प्रसाद सूर्यवंशी ने 31 जुलाई को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि स्टेंट बैंक मे जमा रकम 66000 रुपये निकालने के बाद पासबुक और रूपया अपने  पेंट के पाकिट मे रखा। घर जाने के लिये बैंक से कुछ दूर चलकर आटो की तलाश करने गा। करीब 12ः40 बजे छतौना मोड के तरफ जा रहा था। एक व्यक्ति अत्यधिक नशे की हालत मे पास आया और बलपूर्वक 66000 रुपये और पासबुक लेकर फरार हो गया। 
पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम बनाकर आसपास लोगों से पूछताछ को अंजाम दिया गया। इसी दौरान अनिल नायक नामक युवक की जानकारी मिली। हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी अनिल ने बुजुर्ग से रूपया और फासबुगक लूटने की बात को कबूल किया। 
 आरोपी ने यह भी बताया कि नशे की हालत में होने के कारण लूट की रकम कहां गिर गया उसे पता ही नहीं है। आरोपी के कब्जे से 15500 रुपये और बैंक पासबुक जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया गया। नशे की हालल में होने के कारण तरीके से पूछताछ नहीं हो सकी।
इसी क्रम में आरोपी को एक बार फिर केन्द्रीय जेल से थाना लाकर पूछताछ हुई। आरोपी ने बताया कि घटना के बाद घर गया। और चावल के डिब्बा मे 50000 रुपये के बंडल को छिपाकर रख दिया। आरोपी की निशानदेही पर चावल के डिब्बे से 50000 रुपये बरामद किया गया। इस लूल की दो किस्तों में आरोपी से कुल 65500 रुपया जब्त किया गया। आरोपी को दुबारा जेल दाखिल कराया गया। 
close