Ajit Jogi के नाम पर फिर वार-पलटवार…जवाब में अमित ने कही यह बात…! 

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बिलासपुर में दिए गए बयान पर अमित जोगी ने पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा था कि अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार न बनती । इसका जवाब देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जिस तरह हर समय Ajit Jogi को याद करते हैं, उससे अजीत जोगी के महत्व का पता लगता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमित जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल बिलासपुर आकर स्वर्गीय ‘जोगी जी’ के विषय में जो बातें कही उसका जवाब देने जोगी जी तो हमारे बीच हैं नही। लेकिन एक बात साफ हो गया है कि आप सोते जागते अभी भी ‘जोगी जी’ को ही याद करते हैं खास तौर पर बिलासपुर आकर। इससे बिलासपुर क्षेत्र में जोगी जी के प्रभाव का भी पता चलता है।

मतलब ‘जोगेरिया’ आप को छोड़ नही रहा है। उन्होंने ने आगे कहा कि दो दशक पूर्व से कांग्रेस आलाकमान के शीर्ष नेतृत्व को राजनीति का अ,ब और स सहित क्या बोलना है ये तक सिखाने वाले जोगी जी हैं।

वर्तमान मंत्रिमंडल में अधिकतर मंत्रियों के राजनीतिक जन्मदाता दिवंगत ‘जोगी जी’ ही हैं। इसीलिये वो ससम्मान धन्यवाद के पात्र तो हैं ही। अधिकारी-कर्मचारी और मित्रमंडल सब कहते हैं कि जोगी जी के छत्तीसगढ़वाद हो या बासी-बिहान मुख्यमंत्री जोगी जी की कॉपी करते हैं। कॉपी करना कोई गलत नही है लेकिन कॉपी कॉपी होती है और ओरिजिनल ओरिजिनल।

अमित जोगी ने कहा सबसे महत्वपूर्ण बात, समय का कोई स्थाई पता नही होता। इसलिए अहंकार को सत्कार में बदलिये और दिवंगत व्यक्तियों का आदर करना सीखिये। इसी अहंकार ने कांग्रेस को देश में 400 से 40 सीटों में लाकर पटक दिया। छत्तीसगढ़ में भी 70 से 7 में आने में देर नही लगेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close