बाल भिक्षावृत्ति का जोगी कांग्रेस ने किया विरोध…मैदान में कूदी ऋचा जोगी…कलेक्टर से शिकायत कर उग्र आंदोलन की चेतावनी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—जोगी कांग्रेस नेताओं ने ऋचा अमित जोगी की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम लिखित शिकायत पत्र दिया है। ऋचा जोगी ने कलेक्टर को दिए शिकायत पत्र में बताया कि इन दिनों बिलासपुर शहर और जिले के चौक चौराहों में नाबालिग बच्चों को भीख मांगते कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है। साथ ही बच्चों ने बालश्रम भी कराय जा रहा है। जो बहुत ही दुखद है। बावजूद इसके पुलिस और संबधित विभाग देखकर भी मसले को नजरअंदाज कर रहा है। नाबालिग बच्चों को भिक्षावृत्ति कराया जाना दण्डनीय अपराध है। बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। ऋचा जोगी ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही। 
जोगी कांग्रेस नेता ऋचा जोगी की अध्यक्षता में मरवाही सदन में एक जरूरी बैठक हुई। बैठक में जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी और विश्वभंर गुलहरे विशेष रूप से शामिल हुए। इसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता ऋचा जोगी और प्रशांत त्रिपाठी की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। 
ऋचा और प्रशांत ने कलेक्टर से मुलाकात कर महिला एवं बाल विकास के नाम शिकायत पत्र दिया। नेताओं ने कलेक्टर को बताया कि इन दिनों शहर और जिले में स्थित कमोबेश सभी चौक चौराहों पर नाबालिग बच्चों को आसानी से भीख मांगते देका जा सकता है। ऋचा ने बताया कि भिक्षावृत्ति में शामिल ज्यादातर बच्चों की उम्र 6-7 साल है। ऐसा किया जाना बालश्रम कानून की खिलाफ है।
जोगी कांग्रेस नेत्री और प्रशांत ने कहा कि देखने में आ रहा है कि समूचे जिले मे बाल श्रमिको की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यह जानते हुए भी कि बच्चों से भिक्षावृत्ति और बालश्रम कानूनी रूप से दण्डनीय अपराध है। बावजूद इसके पुलिस और विभाग के नीचे अपराध हो रहा है। इतना ही नहीं बालश्रम और भिक्षावृत्ति कार्य से जुड़े बच्चे धड़ल्ले से नशाखोरी भी कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से चिंताजनक है। इस पर विभाग के साथ ही पुलिस कार्रवाई की सख्त जरूरत है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऋचा जोगी और प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि उम्मीद है कि मंत्री महोदया मामले को गंभीरता से लेंगी। यदि किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। विशेष अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों को शासन प्रशासन के हवाले करेंगे। साथ ही बच्चों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम की आग में झोंकने वालों का भी पता लगाएंगे।
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जनता कांग्रेस जिला अध्यक्ष विष्मभर गुलहरे, कोटा विधायक प्रतिनिधि शक्ति बघेल,अश्विनी द्विवेदी, दिलदार खुटे ,अंकित मिश्रा , राजा प्रधान , प्रभु मिश्रा , विक्की शर्मा,अब्दुल वहाब , विवेक उपाध्याय, इरशाद अली, देवेश पांडे  राज  बहादुर,मैडी यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
close