Agniveer थल सेना भर्ती : जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी निःशुल्क बस सुविधा

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव/ Agniveer थल सेना भर्ती हेतु जांजगीर में 15 से 23 दिसंबर तक Agniveer थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में शामिल होने के लिए कोण्डागांव जिले के पात्र अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके लिए अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीसीई) का आयोजन इसी वर्ष अप्रैल माह में किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण पात्र युवाओं की शारीरिक दक्षता और चयन परीक्षा का आयोजन जांजगीर चांपा में 15 से 23 दिसंबर तक जांजगीर के खोखराभाठा स्थित पुलिस लाईन में आयोजित किया गया है।

इस रैली में 19 एवं 20 दिसम्बर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र युवाओं के लिए 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जो कोण्डागांव से जांजगीर के खोखराभाठा स्थित पुलिस लाईन के लिए रवाना होगी।Agniveer

इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ लेने हेतु पात्र अभ्यर्थी को अपना नामांकन कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव (लाईवलीहुड कॉलेज परिसर) में 14 दिसम्बर 2023 तक करवाना होगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी केकती बर्मन मो.नं. 9584020279 पर संपर्क कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close