हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने CG विमानन संचालक से भी बात कर बिलासपुर – इंदौर फ्लाइट बंद करने पर विरोध दर्ज कराया

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर – बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद होने का विरोध कर रही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज इस मसले पर छत्तीसगढ़ राज्य विमानन संचालक से बात कर इंदौर फ्लाइट बंद करने पर विरोध दर्ज कराया. समिति ने विमानन संचालक एन एन एक्का को विस्तार से अवगत कराया कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर फ्लाइट बंद की जा रही है। इस कड़ी में बिलासपुर दिल्ली उड़ान का किराया भी दस हज़ार तक पंहुचा दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर भोपाल उड़ान को उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से ३ साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता था, परन्तु उसकी जगह इंदौर उड़ान का झुनझुना पकड़ा कर बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब इंदौर फ्लाइट को मात्र ५ माह में ही बंद किया जा रहा है.

साफ़ है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को बंद किये जाने की साज़िश की जा रही है। राज्य के विमानन संचालक ने समिति को पुरे मामले की जानकारी लेकर इसे केंद्र के समक्ष उठाने का भरोसा दिया।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आगे कहा १७ मार्च के कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए आज महा धरना स्थल पर बैठक हुई. आंदोलन में अधिक लोगो को जोड़ने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी बांटी गई. सदस्यों ने विभिन्न संगठनों से संपर्क भी चालू कर दिया है.

तैयारी की समीक्षा के लिए १६ मार्च को पुनः एक बार बैठक की जायेगी। आज के महा धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से अजय श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, बद्री यादव,एल मीणा,नीरज सिंह,राघवेंद्र सिंह, शेखर मुदलियार, अनिकेत सिंह, प्रकाश बहरानी, रमेश दुआ, देवेंद्र सिंह ठाकुर,संजय पिल्लै, समीर अहमद, अशोक भंडारी, केशव गोरख, महेश दुबे, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, संतोष पीपलवा, संत कुमार नेताम, चंद्र प्रकाश जायसवाल नवीन वर्मा ओम प्रकाश शर्मा, मनोज श्रीवास, मोहन जायसवाल, रणजीत सिंह खनूजा, शिवा मुदलियार, विजय वर्मा, रशीद बख़श, मोहन जायसवाल, रघुराज सिंह,मनोज तिवारी, रवि बनर्जी, डॉ. रमन जोगी, डॉ प्रदीप रही, कमलेश दुबे, पंकज पांडेय मोहसिन अली, अक़ीलअली और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close