150 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद..आपरेशन निजात के तहत…2 आरोपी गिरफ्तार..न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस ने 150 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा अभियान धारा 34(2) के तहत दो लोगों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया है।पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम संकेश मरावी और मनीष जगत है। दोनो रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित जाली के रहने वाले हैं।
रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आपरेशन निजात के दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर देशी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। मुखबीर ने बताया कि ग्राम जाली में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है। 11 मार्च 2023 को पुलिस टीम ने बताए गए ठिकाने पर धावा बोला। रेड कार्यवाही के दौरान मौके से करीब 150 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया गया।
 इस दौरान दो व्यक्तियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम संकेश मरावी और मनीष जगत है। दोनो ने शराब बनाने और रखने के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। दोनों को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close