Flight बंद के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का Bilaspur बंद ,व्यापारियों का मिला समर्थन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर/ इंदौर की फ्लाइट बंद होने के विरोध में आज बिलासपुर शहर बंद कर विरोध जताया जा रहा. पहले भोपाल और अब इंदौर की फ्लाइट बंद करने से लोग नाराज हैं. 25 मार्च से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद की गई है. इसका विरोध हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बिलासपुर बंद कर किया जा रहा.लोगों ने दिल्ली फ्लाइट का अधिक किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध किया है. तमाम व्यापारी संगठन, फल-सब्जी, चेम्बर्स ऑफ कामर्स, क्रेडाई संघ, प्राइवेट स्कूल समेत अन्य ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया है. शहर बंद कराने हवाई सेवा समिति के सदस्य बाइक रैली निकालकर शहर भ्रमण कर रहे. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि बिलासपुर बंद को लेकर  छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, संभागीय चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, व्यापर विहार, गोल बाजार, सदर बाजार, सरकंडा, जरहाभाठा, तिफरा, सिरगिट्टी, दयालबंद, जूना बिलासपुर , गुरुनानक चौक, बुधवारी बाजार मुंगेली नका , उसलापुर आदि सभी व्यापारी संघठनो ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया. अलावा, शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार, तिफरा फल सब्ज़ी मंडी, थोक कपडा व्यापारी संघ, श्रीराम क्लॉथ मार्किट, रमा मैग्नेटो मॉल, २६ सिटी मॉल, तारबाहर चौक, लिंक रोड, शिव  टाल्कीस चौक, ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन, होसरि कपडा व्यापारी संघ, पेट्रोल पंप एसोसिएशन आदि ने भी बिलासपुर बंद के आव्हान को सहो बताते हुए इसका समर्थन किया  सफल बनाने की अप्पील की.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बंद की सफलता  केंद्र और राज्य की सरकारों को स्पष्ट संकेत देगी कि बिलासपुर अंचल की इस मांग को अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता. समिति ने बिलासपुर से देश के  दिशाओं में एक एक महानगर तक सीढ़ी उड़ान और किराया सीमित रखने की मांग की है.

बंद के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए समिति ने  पुनः एक बार बताया कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर इंदौर उड़ान बंद की जा रही अलायन्स एयर के इसी रवैय्ये के विरोध में समिति जन आंदोलन कर रही है. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि  बिलासपुर भोपाल उड़ान को उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से ३ साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता था, परन्तु बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब इंदौर फ्लाइट को बंद किया जा रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close