WhatsApp का जबरदस्त फीचर! मैसेज में हुई मिस्टेक तुरंत हो जाएगी ठीक, जानें सबकुछ

Shri Mi
3 Min Read

WhatsApp।WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta के मालिकाना हक वाले इस मोस्ट-पॉप्युलर ऐप को दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को जल्द ही भेजे गए मैसेज को एडिट करने का विकल्प मिल जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के बाद 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। बता दें कि यह फीचर ऐप्पल के iMessage ऐप पर काम करने वाले एडिट बजट जैसा ही होगा।

व्हाट्सऐप पर किसी भेजे गए मैसेज में अगर कोई स्पेलिंग या ग्रामर से जुड़ी गलती होती है या फिर कई बार हम मैसेज में कुछ जोड़ना या डिलीट करना चाहते हैं तो edit feature काफी काम आएगा। ऐसा लगता है कि अभी इस फीचर पर काम चल रहा है। लेकिन हाल ही में WhatsApp Beta iOS के 23.5.0.72 वर्जन पर इसे देखा गया था। यह वर्जन TestFlight प्रोग्राम में भाग लेने वाले यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।

बता दें कि फिलहाल, अगर आप व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एडिट किया गया मैसेज नहीं दिखेगा। लेकिन यूजर्स को एक वार्निंग दिखेगी जिसमें यह बताया जाएगा कि उनका व्हाट्सऐप वर्जन, नए फीचर को सपोर्ट करता।

इसके अलावा व्हाट्सऐप डिवेलपर्स एक और फीचर पर काम कर रहे हैं जिससे यूजर्स मीडिया कैप्शन को एडिट कर सकेंगे। बता दें कि एडिट मैसेज फीचर पर अभी काम चल रहा है और अभी इसके सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सऐप ने भारत में ट्रांजिट सॉल्यूशन के लिए सपोर्ट लॉन्च किया था। iOS यूजर्स अब वीडियो कॉल के लिए PiP (पिक्चर-इन-पिक्चर) मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close