आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संघ ने महिला शक्ति भवन के लिए जमीन देने महापौर रामशरण यादव को सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ महिला शक्ति भवन के लिए भूखंड आबंटित कराने जिला शाखा व परियोजना शाखा अध्यक्ष के संयुक्त नैतृत्व में बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव को आवेदन पत्र सौंपा । उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीकृत संस्था है। बिलासपुर संभागीय मुख्यालय है और यहां पर उच्च न्यायालय स्थापित है । इस कारण कार्यकर्ता और सहायिकाओं का आना जाना रहता है और इसके साथ ही जिले और बिलासपुर संभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी समस्या और शासन के हितकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुचाने के लिए संघ द्वारा समय-समय पर विचार गोष्ठी सम्मेलनों का आयोजन करते रहना पड़ता है । स्वयं का भवन नहीं होने के कारण कभी किसी स्कूल, धर्मशाला और पंडाल लगाकर कार्य संपादित करना पड़ता है । महिला होने के कारण कई असुविधा होती है।    

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि  हमारे संघ में बिलासपुर जिला के लगभग 5502 और संभाग में 22437 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सदस्य हैं। इनके हित रक्षा के लिए संघ ‘महिला शक्ति भवन’ का निर्माण कराना चाहती है। इस हेतु बिलासपुर नगरनिगम के अंतर्गत ग्राम जूना बिलासपुर सड़क नजूल मद की शासकीय रिक्त भूमि का कुछ हिस्सा आबंटित करने की कृपा करेगें। ताकि महिला शक्ति भवन का निर्माण किया जा सके संघ आपका आभारी रहेगा। इस पर महापौर ने शीघ्र ही आयुक्त नगर निगम बिलासपुर को भूखण्ड आबंटन के लिए त्वरित उचित कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र दिए । उक्त पत्र को आयुक्त बिलासपुर को सौंपा गया ।

उक्त अवसर पर संभागीय संयोजक चन्द्रशेखर पाण्डेय व आर पी शर्मा जिला संरक्षक सहित जिला बिलासपुर जिला शाखा और परियोजना शाखा के कार्यकर्ता भारती मिश्रा ,जिला अध्यक्ष मंजू मेश्राम कोमल ,परियोजना अध्यक्ष सकीरा खान, जिला सचिव नीता हुमने, सचिव परियोजना शाखा बिलासपुर सुशीला गेडाम ,कोटा अंजनी वैष्णव , कोषाध्यक्ष अनिता पटेल ,संयुक्त मंत्री आरती मिश्रा संगठन सचिव गीतांजली पाण्डेय ,उपाध्यक्ष चिंतामणी भिमटे, सुचरिता नंदागौरी ,सेक्टर प्रभारी शेख बबीता, सेक्टर प्रभारी उजाला हुमने ,सेक्टर प्रभारी संध्या कश्यप,, सेक्टर प्रभारी जेबा अली कार्यालय प्रवक्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। ।

close