Anganwadi Workers Salary Hike : चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला बड़ा तोहफा, सीएम ने किया वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान

Shri Mi
1 Min Read

Anganwadi Workers Salary Hike : आने वाले कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रदेश की सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Anganwadi Workers Salary Hike : मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आंगनवाड़ी कार्यकताओं का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ममता ने बुधवार को इस अप्रैल से आंगनवाड़ी और उनके सहायकों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया।

Anganwadi Workers Salary Hike।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक पारिश्रमिक 8,250 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहायकों का मासिक पारिश्रमिक 750 रुपए बढ़ा दिया गया है और यह अगले महीने से लागू होगा। मुख्यमंत्री ने एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) कर्मियों के लिए प्रति माह 500 रुपए की बढ़ोतरी की भी घोषणा की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close