धनखड़ की मिमिक्री मामले को लेकर किठाना में आक्रोश

Shri Mi
1 Min Read

झुंझुनूं/ संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने और इस घटना का कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाये जाने के मामले को लेकर झुंझनूं जिले में स्थित श्री धनखड़ के पैतृक गांव किठाना में आक्रोश है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किठाना गांव में मुख्य चौक में ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए श्री बनर्जी और श्री राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए श्री बनर्जी का पुतला का दहन किया। सरपंच प्रतिनिधि हीरेन्द्र धनखड़ ने कहा कि झुंझुनूं के लोगों ने इस मामले को न केवल एक उपराष्ट्रपति बल्कि झुंझुनूं और किसान के बेटे का अपमान बताया है।

ग्रामीणों ने कहा कि जब से श्री धनखड़ उपराष्ट्रपति बने है। तब से ही कांग्रेस और विपक्षी दलों को एक किसान का संवैधानिक पद पर बैठना रास नहीं आ रहा है लेकिन विपक्ष इतने निचले स्तर पर उतर जाएगा। यह किसी ने नहीं सोचा था।

जिसकी निंदा आज अकेले कोई पार्टी और नेता नहीं बल्कि पूरा देश कर रहा है। किठाना में सर्व समाज की ओर से विपक्षी नेताओं के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए श्री बनर्जी का पुतला फूंका गया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close