अधिकार यात्राः ग्रामीणों को विकास का इंतजार…टाह ने बताया…कहीं पानी तो कहीं पेंशन का इंतजार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

DSC_0965बिलासपुर— जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव अनिल टाह ने छसगढ़िया अधिकार यात्रा के दसवें दिन बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र, बिटकुली, मंजूरपहरी और बम्हनीखुर्द का भ्रमण किया। पदयात्रा के दौरान घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। छत्तीसगढ़िया अधिकार पत्र और अजीत जोगी का शपथ-पत्र ग्रामीणों तक पहुंचाया। इस दौरान वर्तमान सरकार की नाकामियों के बारे में भी जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        अनिल टाह छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के दसवें दिन आदिवासी बाहुल्य गांव बिटकुली पहुंचे।  पदयात्रा के दौरान नहर दयनीय स्थिति को देख कर अनिल टाह ने चिंता जाहिर की।ग्रामीणों ने बताया कि कांक्रीटीकरण नहीं होने से खेत पहुंचने से पहले ही पानी नहर पी जाता है। टाह ने बिटकुली और मंजूरपहरी पंचायत एप्रोच रोड की स्थिति पर दुख जताया। गांव के बुजुर्गों ने टाह को बताया कि 5-6 महीने से निराश्रित और वृद्धा पेंशन नहीं दिया जा रहा है। करीब एक साल से मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का इंतजार है।

                       दहाईतपारा मंजूरपहरी के लोगों ने जानकारी दी कि गांव का नलकूप महीनों से बीमार है। शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते पेयजल की भारी समस्या है। ग्रामीणों ने बताया कि 14 सालों में दुनिया कहां से कहां पहुंच गयी। लेकिन हमारा गांव आज भी विकास का इंतजार कर रहा है।

                        अनिल टाह और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथा ही वर्तमान सरकार की कथनी और करनी के बारे में भी बताया। बिटकुली पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए टाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी के सपनों को साकार करना है हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।

                                       आमसभा के बाद मौजूद सैंकड़ों ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सदस्यता ली। इस दौरान लोगों ने टाह और जोगी नाम का जयकारा भी लगाया। पदयात्रा में एच.पी. लक्ष्मे, कौशिल्या पोर्ते, आशा साहू, कमल कश्यप, दिलीप मिरी, रामलाल साहू, हितेश देवांगन, नवलकिशोर खरे, बाबूलाल सूर्यवंशी, पवन टाण्डे, कोमल पटेल, सुमित्रा आरमोर, राजकुमारी राज, बजरंग कश्यप, तोषण यादव, राजकुमारी राज, बासुदेव बिजौरे, लक्ष्मण देवांगन, बुधवार सिंह, जगेश्वर डोगेश्वर, ओमप्रकाश यादव, गणेश भगत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

close