अपोलो सीईओ ने कहा..पहली बार.. स्वास्थ्य जगत को उत्साहित करने वाला आया बजट..हेल्थ केयर के प्रति शासन हुआ गंभीर..बजट का स्वागत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- सीईओ अपोलो सुधीर दिग्गीकर ने केन्द्रीय बजट को स्वास्थ्य जगत के लिए काफी उत्साह जनक बताया है। अपोल हास्पिटल इन्टरप्राइजेज लिमिटे़ड ओडिशा, आन्ध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के सीईओ ने कहा कि बजट मे हेल्थ केयर को प्राथमिकता के साथ लिया गया है।
 
               बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में अपोल सीईओ सुधीर दिग्गीकर ने बताया कि यह शायद पहला ऐसा बजट है जिसमे हेल्थ केयर को  शासन ने काफी गंभीरता के साथ लिया है। देश में फैली पैनडेमिक की स्थिति ने हेल्थकेयर  को प्राथमिक आवश्यकताओं में शामिल कर दिया है। 
 
         दिग्गीकर ने कहा कि वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य जगत के लिए बेहतर बजट पेश किया है। बचाव, उपचार और स्वास्थ्य पर होने वाला व्यय निश्चित रूप से हेल्थकेयर के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगा।
 
          उन्होने कहा कि लगभग सारा का सारा बजट पब्लिक हेल्थ केयर के सुदृढ़ ढांचो और सुविधाओं पर केन्द्रित है। हेल्थकेयर के सभी स्तरों पर सुधार की बात की गयी है।  निश्चित तौर पर पब्लिक हेल्थकेयर ढांचे और सुविधाओं में यह बजट सुधार लाएगा। निश्चित रूप से बजट स्वागत योग्य है।
close