मंगला चौक स्थित नारायणी अस्पताल में मिलेगी अपोलो की सुविधा…विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का करेंगे ईलाज..यूनिट हेड ने बताया..सेवा ही हमारा धर्म

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है..दूर दराज क्षेत्र से इलाज कराने के लिए लोगों को अपोलो लिंगियाडीह तक पहुंचने में लोगो को भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि इससे ना केवल मरीज बल्कि उनके परिजनों को भारी परेशानी करना पड़ता है। इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए..जनता की मांग पर मंगला चौक स्थित नारायणी अस्पताल से अब चौबिस घंटे 12 महीने मरीजों को अपौलो की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। यह बाते अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर यूनिट हेड डॉ.मनोज नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मनोज नागपाल ने यह बातें नारायणी अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
          अपोलो यूनिट हेड डॉ.मनोज नागपाल ने बताया कि बिलासपुर का क्षेत्र बहुत बड़ा हो गया है। यातायात भी बुहत भीड़ भाड़ वाला हो गया है। अपोलो में जिले प्रदेश और प्रदेश के बाहर से मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं। मरीजो को इस दौरान अपोलो तक पहुंचने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए और जनता की मांग पर अपोलो प्रबंधन ने मंगला चौक स्थित नारायणणी अस्पताल में ओपीडी खोलने फैसला किया है।
  डॉ नागपाल ने बताया कि नारायणी अस्पताल के साथ हमारा पुराना संबध है। स्थान भी अच्छा है..। डॉ. अग्रवाल अपोलो में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसलिए जनता की मांग को स्वीकार करते हुए प्रबंधन ने मंगला चौक स्थित अस्पताल में ओपीडी खोलने का फैसला किया। सवाल जवाब के दौरान यूनिट हेड ने बताया कि नारायणी अस्पताल स्थित अपोलो सेन्टर में मरीजों को चौबिस घंटे इलाज और परामर्श की सुविधा होगी। किसी को बेवजह लिंगियाडीह स्थित अपोलो तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
     डॉ मनोज नागपाल ने बताया कि अपोलो हाॅस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अमित वर्मा  किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ मिलिंद डिकाटे स्पाईन सर्जन डाॅ आशीष जायसवाल पेट सबंधी रोगों के विशेषज्ञ डा, महेश मदन सिंहए श्वास रोग विशेषज्ञ डाॅ दिपांजली, मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अंकुश पुरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ रिचा अग्रवाल, न्युरोलाॅजिस्ट डाॅ अविनाश गुप्ता जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डाॅ सुश्रुत पूलगांवकर और अन्य विशेषज्ञ सप्ताह के विभिन्न दिनों में अपनी सेवाएं देंगे।
कैंसर रोड स्पेशलिस्ट डॉ.अमित वर्मा ने बताया कि अपोलो परामर्श सेन्टर में सभी विभागो और रोग के डॉक्टर सेवाएं देंगे। हार्ट से लेकर अन्य किसी भी प्रकार के रोगियों को देखा जाएगा। लोगों को यहां पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। डॉ. वर्मा ने कहा कि अपोलो हास्पिटल की देश दुनिया में अपनी सेवाओं के लिए बहुत बड़ा नाम है। हमारा ध्येय लोगों की सेवा करना है। सिर्फ बाजार के लिए अपोलो सेन्टर नहीं खोला जा रहा है।
close