विधानसभा आम चुनाव 2023- एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 10 दिन में 143 करोड़ रुपए से ज्यादा का जब्ती कर बनाया नया रिकॉर्ड

Rajasthan Election NEWS, गहलोत , Rajasthan Election, Rajasthan Assembly Election, निर्वाचन आयोग, विधानसभा आम चुनाव-2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव, ड्रग्स, शराब, सोना , स्थानांतरण, लाइव वेबकास्टिंग, जाति आधारित सर्वेक्षण, Rajasthan, Assembly Election 2023 news, BJP, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , Green Energy Production, Rajasthan News, Seva Preraks, विधानसभा आम चुनाव 2023, राजस्थान रोडवेज , इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, विधानसभा आम चुनाव—2023,मिशन 2030, Rajasthan, Assembly Election, Rajasthan News, BJP,Rajasthan News,प्रभारी सचिव,
जयपुर। विधानसभा आम चुनाव – 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में नित नए रिकॉर्ड बना रही हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है

Join WhatsApp Group Join Now

जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी।

यह भी पढ़ें -  टिकट को लेकर सामने आ रही बातों पर पूर्व डिप्टी का बड़ा बयान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें आचार संहिता लगने से अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रू कैश,  ड्रग्स लगभग 38.94 करोड़ रुपए,  और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 15.72 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है, जबकि फ्रीबीज 46.24 करोड़ रुपए की कीमत की जब्त की गयी है।
 गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख की जब्ती के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर उदयपुर 11 करोड़ 20 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर बाड़मेर 9 करोड़ 80 लाख रूपए चौथे स्थान पर 9 करोड़ 49 लाख रुपए के साथ भीलवाड़ा है। अलवर 8.31 करोड़, जोधपुर 8.26 करोड़, श्रीगंगानगर 7.17 करोड़, सीकर 6.63 करोड़, चित्तौड़गढ़ 6.53 करोड़ और पाली ने अब तक 5.26 करोड़ रुपए का जब्ती की है।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

close
Share to...