सहायक शिक्षक आंदोलनः वार्ता विफल, मीटिंग छोड़कर बाहर आया डेलीगेशन,ज़ारी रहेगा आंदोलन

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आज शाम को बुलाया गया था । जहां से एक बड़ी खबर आई है कि मुख्य शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के साथ वार्ता विफल हो गई है । जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट कुछ समय और बढ़ाने का आश्वासन दिया । जिसे प्रतिनिधिमंडल ने सिरे से खारिज कर दिया और बैठक छोड़कर बाहर निकल आए । अब हम धरना स्थल की ओर जाने की तैयारी कर चुके हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के जिम्मेदार पदाधिकारी बसंत कौशिक ने बताया कि मुख्य सचिव आलोक शुक्ला प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मंगलवार को कमेटी की रिपोर्ट फाइनल हो जाएगी । आप लोग हड़ताल वापस ले लीजिए । जिस पर हमने दो टूक कहा कि अब बात मुख्यमंत्री से ही होगी जब तक वेतन विसंगति दूर करने को लेकर घोषणा नहीं होती……तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमने 90 दिन का समय आपको दे दिया । जो पर्याप्त था । हमारा धरना आंदोलन जारी रहेगा ।

close