अब कोरोना में ड्यूटी करेंगे सहायक शिक्षक, इस जिले में रेल्वे स्टेशन में लगाई गई ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

सहायक शिक्षकों की ड्यूटी रेलवे स्टेशन में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई है.स्कूल शिक्षा विभाग के भरोसे आपदा प्रबंधन एसडीएम ने शिक्षकों की रेलवे स्टेशन में ड्यूटी लगा दी। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पौन दर्जन शिक्षकों की टीम बनाई है.जो कोरोनावायरस के रोकथाम में प्रशासन की मदद करेगी।जारी आदेश में उल्लेख हैं कि नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 एक संक्रमण बीमारी है।इस बीमारी से पूरा विश्व प्रभावित है। उक्त बीमारी के रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 जांच टीम गठित की जाती है। उक्त जांच टीम को रेलवे स्टेशन में जिले के बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच किए जाने के लिए पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में 24×7 के लिए कार्य संपादन करना होगा। जारी सूची में 9 शिक्षकों के नाम है। वहीं इन कर्मचारियों के नोडल अविनाश कुजूर ,नायब तहसीलदार तहसील पेंड्रा रोड को नियुक्त किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मालूम हो कि सहायक शिक्षक वैसे ही 18 दिन के हड़ताल पर थे.हड़ताल पर वापस आने के बाद वैसे शिक्षकों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ गया है.डेढ़ साल स्कूल बंद रहे प्राथमिक और हाई स्कूल के छात्रों पर वैसे ही पढ़ाई का दबाव है.ऐसे में शिक्षा विभाग के भरोसे गौरेला पेंड्रा एसडीएम का निर्णय कितना बेतुका है. यह तो व्यवस्था में बैठे जिम्मेदार लोग जरूर समझे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close