TMC जॉइन करने के बाद बाबुल सुप्रियो को मिल सकता है यह बड़ा इनाम

Shri Mi
3 Min Read

तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष ने हाल ही में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. टीएमसी उनके इस्तीफे के बाद बड़ा दांव खेल सकती है. टीएमसी अर्पिता के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को राज्यसभा भेज सकती है.दरअसल शनिवार को अप्रत्याशित तरीके से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कुछ दिनों पहले उन्होंने आधिकारिक तौर पर राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी. बाबुल सुप्रियो तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर आलोचकों में से एक रहे हैं. राजनीति से अपने इस्तीफे की घोषणा के दौरान, उन्होंने पहले कहा था कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

16 सितंबर को अर्पिता ने दिया था इस्तीफा

लेकिन उनके TMC में शामिल होने के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी उन्हें इनाम के रूप में राज्यसभा की सीट दे सकती है. 16 सितंबर को टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. बलूरघाट से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद उन्हें पार्टी ने 2020 में राज्यसभा भेजा था. 4 अक्टूबर को सात राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से तमिलनाडु में दो सीटों और बंगाल, असम, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा.

मंत्री पद जाने के बाद बाबुल ने दिया था इस्तीफा

हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट फेरबदल में, बाबुल सुप्रियो को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने आधिकारिक तौर पर बीजेपी से सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि बीजेपी के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, “वे बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं. एक (बाबुल सुप्रियो) आज शामिल हुए, दूसरे कल शामिल होना चाहते हैं. यह प्रक्रिया चलती रहेगी. रुको और देखो.”

कार्यकर्ताओं का गिरा मनोबल

पूर्व मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते रहे हैं. लेकिन अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के बीच अंदरूनी कलह ने जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा दिया.

टीएमसी (TMC) ज्वाइन करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने दोबारा राजनीति में लौटने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि दीदी और अभिषेक ने उन्हें बहुत अच्छा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि वह आसनसोल (Asansol) की वजह से ही राजनीति में आए हैं. उस क्षेत्र के लिए वह और भी काम करना चाहते हैं. आसनसोल के विकास के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close