Bank-डकैतों ने मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहने पर बैंक में आग लगा दी

Shri Mi
2 Min Read

पटना। बिहार के सुपौल जिले में एक Bank की शाखा में मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहने और ज्यादा पैसे नहीं बटोर पाने पर डकैतों ने उसमें आग लगा दी, जिससे उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुपौल पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रभात भारती ने कहा कि घटना रविवार देर रात सेंट्रल Bank ऑफ इंडिया की एक शाखा में हुई, लेकिन बैंक के मैनेजर ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है।

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक मैनेजर हमारे पास शिकायत दर्ज कराएंगे।”पुलिस अधिकारी के अनुसार, शाखा के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया गया और बैंक शाखा के अंदर एक केबिन जला हुआ पाया गया।

बैंक मैनेजर सुजेत सिंह ने सुपौल में स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि लुटेरे शाखा के अंदर घुस गए और कुछ नकदी ले गए, लेकिन बैंक के मनी चेस्ट को खोजने में असफल रहे। उन्होंने शायद गुस्से में शाखा में आग लगा दी।

सुबह स्थानीय निवासियों ने बैंक में आग लगी देखी, तब उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। बैंक अधिकारी फिलहाल आग से हुए नुकसान और चोरी गए पैसों का आकलन कर रहे हैं। वे शाखा के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close