Bank Holidays: नवंबर में 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली ।धनतेरस और दिवाली की छुट्टियों के बाद अब नवंंबर में 10 दिनों के लिए बैंकों का अवकाश रहने वाला है। हालांकि अक्‍टूबर के अपेक्षा नवंबर, 2022 में बैंकों का अवकाश केवल चार दिनों के लिए ही रहने वाला है। वहीं बाकी 6 शनिवार और रविवार की छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में आपको भी बैंक संबंधी कोई भी काम है तो आप इसे तुरंत निपटा लें।यहां एक नवंबर से लेकर पूरे महीने के दौरान किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

Join Our WhatsApp Group Join Now

1 नवंबर को कर्नाटक राज्योत्सव: कर्नाटक स्थापना दिवस हर साल 01 नवंबर को मनाया जाता है। इस पर बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। अन्य सभी सर्किलों के बैंक 1 नवंबर को खुले रहेंगे।

8 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा: आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, देहरादून और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। बाकी अन्य सर्किलों के बैंक खुले रहेंगे।

11 नवंबर को कनकदास जयंती और वांगला महोत्सव: बेंगलुरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। देश के अन्‍य जगहों पर बैंकों में अवकाश नहीं होगा।

13 नवंबर को सेंग कुत्सनेम: शिलांग को छोड़कर सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे।

RBI कैलेंडर के अनुसार, नंवबर में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को लेकर- 6 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और 27 नवंबर को भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। शनिवार, रविवार को छोड़कर ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों में पड़ने वाली हैं।बता दें कि अक्‍टूबर, 2022 में 21 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रही थी, जिसमें धनतेरस, दिवाली और भैया दूज के त्‍योहार भी शामिल थे। दिवाली धनतेरस और भैया दूज के पर्व पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close