त्योहार से पहले सीएम ने दी सौगात, इन कर्मियों का मानदेय दोगुना, रिटायरमेंट पर मिलेंगे

Shri Mi
2 Min Read

प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। त्योहार से पहले उनका वेतन दोगुना हो गया है। इसके अलावा, उनके लिए स्वास्थ्य बीमा की घोषणा भी की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी के लाल परेड मैदान में कोटवार सम्मेलन ।दोपहर 12:30 बजे लाल परेड मैदान पर पहुंचते ही सीएम शिवराज ने कोटवारों के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा की है। CM शिवराज ने कहा कि सभी कोटों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा कोटवारों के मानदेय को भी दोगुना करने की घोषणा की गई है। सीएम ने कहा कि कोटवारों के वेतन अब न्यूनतम ₹500 की वृद्धि की जाएगी। ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है और उन्हें 4000 रुपए मासिक मिलते हैं। अब उन्हें 8000 रुपए मासिक मिलेंगे।

कोटवारों की वर्दी का रंग भी अब खाकी होगा। रिटायरमेंट पर उन्हें 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,000 रुपए किया जाएगा।साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा।

10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय 1000 रुपए दिया जाएगा। कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी। हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा। कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close