MP News- स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का एक सप्ताह का वेतन कटा, नोटिस जारी

Shri Mi

MP News/जननी सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर भुगतान न करने के कारण बैरसिया विकासखंड के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह का वेतन कटौती कर कार्य में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MP News/इन योजनाओं का भुगतान न किए जाने की शिकायत एक सप्ताह पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिली थी। जिस पर उनके द्वारा बी एम ओ को समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए गए थे, किंतु विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हितग्राही को भुगतान नहीं किया गया।

MP News/बैरसिया के ग्राम खितवास निवासी हितग्राही का प्रसव 21 नवंबर 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुनाहा में हुआ था। हितग्राही द्वारा कई बार पात्रता राशि अंतरित करने का निवेदन किया गया था, किंतु विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सीएमएचओ द्वारा हितग्राही को तुरंत भुगतान करने के निर्देश देने के बावजूद विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया।

लापरवाही बरतने पर वेतन काटा/MP News

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विभिन्न विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में भुगतान की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। बैरसिया विकासखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन काटा गया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने तथा घटना की पुनरावृत्ति होने पर संबंधितों के विरुद्ध और भी अधिक गंभीर कार्यवाही की जावेगी।इन पर हुई कार्रवाई 
▪️डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी , विकासखंड बैरसिया
▪️श्री मनोज मेहर , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड बैरसिया
▪️ सुश्री अंजू बिहारे, विकासखंड लेखा प्रबंधक, विकासखंड बैरसिया
▪️ श्रीमती दीप्ति दीक्षित,विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, विकासखंड बैरसिया
▪️सुश्री आलिया बेगम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, उपस्वास्थ्य केंद्र खितवास, विकासखंड बैरसिया

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close