Monsoon Forecast: बदलेगा मौसम, आंधी के साथ बारिश की संभावना

Shri Mi

Monsoon Forecast।मध्य प्रदेश में फिर एक बार मौसम मे बदलाव के संकेत हैं।तपती गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम (MP Weather Update Today) में बदलाव देखने को मिलने वाला है। नए सिस्टम के प्रभाव से 21 अप्रैल से फिर अगले 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast।वर्तमान में सक्रिय सिस्टम के मजबूत ना होने से फिलहाल 19-20 अप्रैल प्रदेश (MP Weather Update Today) का मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि कहीं कहीं आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

Monsoon Forecast।मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान पर बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम (MP Weather Update Today) का मिजाज बदलने लगा है, लेकिन मध्य प्रदेश पर कोई विशेष असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत के नजदीक पहुंचने पर हवाओं के साथ नमी आना शुरू हो जाएगा, जिससे अधिकतर शहरों में बादल छा सकते हैं ।

Monsoon Forecast।साथ ही बूंदाबांदी के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति भी बन सकती है। 24 अप्रैल से गर्मी और लू की भी आशंका है।इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।आज शुक्रवार को आज विदिशा, गुना और अशोकनगर में पूर्वाह्न में हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में मौसम बदला रहेगा और आंधी के साथ बारिश की संभावना है।Monsoon Forecast

इसके साथ ही बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में भी मौसम (MP Weather Update Today) में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी और बालाघाट में तेज व हल्की बारिश हो सकती है।भोपाल, झाबुआ, रतलाम, धार, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर में भी बारिश की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close