Berojgari bhatta: बेरोजगारों को हर म​हीने 6000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी सरकार…शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

Shri Mi
2 Min Read

आगामी दिनों में आम चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राज्यों की सत्ताधारी पार्टियां प्रदेश की जानता को सौगात देने की तैयारी कर रही है, जिसमें एक बेरोजगारी भत्ता भी है। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बेरोजगार युवाओं को सरकार हर महीने 6000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अब बेरोजगार युवाओं को जीवन यापन के लिए हर महीने 6000 रुपए दिए जाएंगे। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। वहीं, इस मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसके जरिए बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है।

इस मैसेज के वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने संज्ञान लिया और मैसेज की जांच की। जांच के बाद ये पाया गया कि भारत सरकार ने ऐसी कोई भी योजना शुरू नहीं की है और न ही 6000 रुपए देने का ऐलान किया गया है। मैसेज की सत्यता की जांच के बाद PIB Fact Check ने बताया कि यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close