Best Diwali Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आपको किन शेयर पर दांव लगाना चाहिए

Shri Mi
3 Min Read

Best Diwali Stocks।आज दिवाली के दिन कुछ समय के लिए शेयर मार्केट खुलेगा. इस दौरान ट्रेडिंग करने को काफी शुभ माना जाता है. वहीं, पिछले 5 साल में मुहूर्त ट्रेडिंग ने शानदार रिटर्न दिए हैं. ऐसे में इस दौरान कुछ शेयरों में निवेश करके आप अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानें एक्स्पर्ट्स की राय के अनुसार इस दिवाली में किन-किन शेयरों में दांव लगा कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्ज़ कंपनी है. इसके प्रति शेयर का टारगेट 645 रुपये है. इसे खरीदने की सलाह स्टॉक ब्रॉकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है. धनतेरस के दिन शेयर का भाव 520 रुपये रहा. अगले साल तक यह निवेशकों को करीब 24% रिटर्न प्रति शेयर दे सकता है.

कोटक बैंक

कोटक बैंक में निवेश करके भी पोर्टफोलियो को बेहतर बनाया जा सकता है. कोटक बैंक YOY ग्रोथ करीब 43% ग्रोथ बढ़ी है, बैंक की कोर इनकम में करीब 20% की वृद्धि हुई है. इसकी लोन ग्रोथ YOY में 12% और QoQ में 4% की बढ़ोत्तरी हुई है. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार इसके एसेट में लगातार सुधार देखा जा रहा है. इसके अलावा अन्य बैंकों की तुलना में इसकी स्थिति अच्छी है.

डालमिया भारत

इस सीमेंट कंपनी ने निवेश करने की सलाह कोटक सिक्योरिटीज से दी है. कंपनी ने वॉल्यूम में लगातार ग्रोथ देखा जा रहा है. ब्रॉकरेज के मुताबिक वित्तवर्ष 2026 तक इसका ग्रोथ प्रोजेक्शन बेहतर हो सकता है. प्रोडक्ट्स के लागत में गिरावट के साथ दाम में बढ़ोत्तरी हुई है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़

Religare Broking के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वित्तवर्ष 2023-25ई में TCS रेवेन्यू/EBIT 16.5%.19.8% सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है. इसलिए शेयरों की वैल्यूरेशन भी बेहतर हो गया है. इसका टारगेट परिकव 4,089 रुपये है.

ITC

आईटीसी के शेयरों को भी आपण चुन सकते हैं. इसमें दांव लगाने की सलाह रेलीगेयर ब्रॉकिंग ने दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2023 -25 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू/PAT 15%/19% CGAR दर से बढ़ सकता है. इसका टारगेट ऑरिके 535 रुपये है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close