Bhadra Mahapurush Rajyog- एक अक्टूबर से बदल जाएगा इन 3 राशियों का भाग्य

Shri Mi
2 Min Read

Bhadra Mahapurush Rajyog/ वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक तय अंतराल में एक ग्रह दूसरी राशि में गोचर करता है। ऐसे समय में उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है, ज्योतिष में बुध ग्रह को तर्क शक्ति, बुद्धि और अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह माना जाता है। जब बुध ग्रह अपनी चाल में बदलाव करता है या फिर कोई योग का निर्माण करता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आने वाले 1 अक्टूबर को बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में बुध ग्रह के कन्या राशि में प्रवेश करने से भद्र राज योग का निर्माण हो रहा है।

Bhadra Mahapurush Rajyog/इस योग के बनने से 1 अक्टूबर को तीन राशि के जातकों पर इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। इन पर इस योग के निर्माण होने से कई तरह की सफलता भी मिलेंगी।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को इस योग के निर्माण होने से कई तरह के लाभ मिलेंगे। समय के साथ भाग्योदय हो सकता है, कारोबार में वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। रुका हुआ काम संपन्न हो सकता है, इसके अलावा पैतृक संपत्ति में लाभ मिल सकता है।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक के लिए भद्र राज योग बहुत लाभदायक साबित होता है। इस राशि के जातक को इस समय पार्टनरशिप के साथ काम करने में अच्छा लाभ मिल सकता है। मेहनत का फल साकार हो सकता है। साथ ही प्रॉपर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। धनलक्ष्मी की वर्षा हो सकती है, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और आय के साथ-साथ व्यापार में वृद्धि होगी।Bhadra Mahapurush Rajyog

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close